पानीपत जिले में 183 फर्जी स्कूल

पानीपत जिले में 183 फर्जी स्कूल चल रहे हैं, शिक्षा मंत्री की पढ़ें अपील

हरियाणा

● पानीपत जिले में 183 जाली स्कूल चल रहे हैं, जिनके पास मान्यता नहीं है
● शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से इन स्कूलों में बच्चों का एडमिशन न कराने की अपील की
● अवैध स्कूलों पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग ने टीमें गठित कीं

183 Fake Schools Running in Panipat: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के जिले पानीपत में 183 जाली स्कूल चल रहे हैं, जिनके पास शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं है। इनमें 54 प्राइमरी (प्लेवे से 5वीं तक) और 129 मिडिल (5वीं से 8वीं तक) स्कूल शामिल हैं। पानीपत शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि ये स्कूल सरकारी मानकों को पूरा नहीं करते और अवैध हैं। इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के प्रमाणपत्र भी अवैध माने जाएंगे।

हालांकि, विभाग ने इन अवैध स्कूलों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों का एडमिशन इन स्कूलों में न कराएं। अगर ये स्कूल बच्चों का दाखिला करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

कुछ स्कूलों में तो मान्यता से ज्यादा कक्षाओं में दाखिला भी दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर, ऐसे स्कूल जो केवल 5वीं तक मान्यता प्राप्त हैं, वे 8वीं तक के बच्चों को एडमिट कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करेगा और ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित की गई हैं।

इसके अलावा, जिले के कई CBSE स्कूलों में दाखिले के लिए कंपीटिशन हो रहा है, और इन स्कूलों ने विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए स्कॉलरशिप का झांसा देना शुरू किया है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन करवा रहे हैं।

शिक्षा विभाग ने यह आदेश भी जारी किया है कि अवैध स्कूलों को विस्तार देने पर रोक लगी है और इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने यह भी कहा है कि मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपनी स्थायी मान्यता की कॉपी स्कूल के गेट पर लगानी होगी। यदि अभिभावक मान्यता से अवैध स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराते हैं, तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।