चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी

हरियाणा में चीफ सेक्रेटरी के 2 OSD किए नियुक्त, 10 जिलों के DC समेत 27 IAS अफसरों का तबादला

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के गठन के साथ अब तबादलों का दौर शुरू हो चुका है। हरियाणा के Acting Chief Secretary अनुराग रस्तोगी के आदेश पर चीफ सेक्रेटरी के OSD नियुक्त किए गए हैं। 2023 बैच की शीतल और हनी बंसल को OSD नियुक्त किया गया है। इनसे पहले तैनात राधिका सिंह और शिवजीत भारती को रिलीव कर दिया गया है।

सरकार द्वारा रविवार को 27 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। साथ ही 10 जिलों के DC भी बदले गए हैं। इस ऑर्डर से कुछ मिनट पहले, 28 IAS अफसरों की ट्रांसफर के ऑर्डर जारी हुए थे। जिसमें चरखी दादरी जिले में 2 अधिकारियों को DC लगाया गया था। कुछ ही देर में नई लिस्ट जारी कर दी गई।

5 दिन पहले सरकार ने कई जिलों के IPS अधिकारियों के तबादले किए थे। सरकार ने एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का आरोप झेल रहे जींद के SP भी नाम शामिल हैं। उन्हें जींद के SP पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार को जींद SP की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही 23 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया गया था।

Whatsapp Channel Join

Read more….

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य