हरियाणा के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पानीपत में खाकी फिर से दागदार हुई है। बापौली थाना क्षेत्र में दो पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप है। करनाल विजिलेंस ने डायल-112 की ईआरवी के ईएसआई और हवलदार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को अवैध माइनिंग का डर दिखाकर उसे सुरक्षित निकालने के लिए रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने जब रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डालने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने करनाल विजिलेंस से न्याय की गुहार लगाई।
मिली जानकारी अनुसार सनौली थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि उनके सनौली और बापौली में खेत लगते हैं। वह अपने खेत से गाद (खराब मिट्टी) निकालकर उसे ट्रॉली में डालकर दूसरी जगह ले जा रहा था। रास्ते में बापौली क्षेत्र की डायल-112 ईआरवी 535 मिली। जिस पर प्रभारी ईएसआई अंग्रेज सिंह और हवलदार वीरेंद्र मिले। उन्होंने ट्रॉली में लोड गाद को अवैध माइनिंग बताते हुए उस पर झूठा मुकदमा लगाकर जेल में डालने की धमकी दी।
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि वह उन्हें 50 हजार रुपये दे दे और उनकी ड्यूटी के दौरान माइनिंग कर ले, वह उसे सुरक्षित जाने देंगे। दोनों पुलिस कर्मियों के आगे गिड़गड़ाने के बाद भी वह नहीं माने और जल्द रुपये देने की बात कहीं। इसके बाद मामले की शिकायत करनाल विजिलेंस को दी गई।
विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर देर रात पकड़े दोनों आरोपी
पीड़ित ने विजिलेंस में गुहार लगाते हुए कहा कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता है, लेकिन पुलिस उसे नाजायज तंग कर रही है। शिकायत मिलते ही विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन ने टीम का गठन किया। वीरवार देर शाम टीम पानीपत पहुंची और 50 हजार के नोटों की गड्डी के सीरियल नंबर नोट किए और उन पर पाउडर लगाकर पीड़ित को दिए। इसके बाद देर रात दोनों पुलिस कर्मियों को पीड़ित से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
करनाल विजिलेंस की 8 माह में दूसरी बड़ी कार्रवाई
बता दें कि करनाल विजिलेंस की 8 माह के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले फरवरी माह में दुष्कर्म की धारा हटाने के एवज में डीएसपी ट्रैफिक के रीडर एएसआई सुशील कुमार को कार्यालय से से 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते करनाल विजिलेंस ने रंगे हाथों काबू किया था, जबकि आरोपी 40 हजार रुपये की रिश्वत पहले ही ले चुका था।
इस संबंध में करनाल विजिलेंस के इंस्पेक्टर सचिन कुमार का कहना है कि पानीपत के बापौली थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से 50 हजार की रिश्वत लेते ईएसआई और हवलदार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुक्रवार को को दोनों आरोपियों को पानीपत कोर्ट में पेश किया जाएगा।