यमुनानगर जिले के साढ़ोरा कस्बे को सब डिवीजन बनाने की मांग को लेकर ठिठुरती ठंड के बीच लोग 24 घंटे की सामूहिक अनशन पर बैठ गए हैं। यह धरना रात को भी जारी रहेगा।
हरियाणा की मनोहर सरकार को लेकर लोगों में नाराजगी एक बार फिर सामने आई है। साढ़ोरा कस्बे को सब डिवीजन की मांग लोग अरसे से करते रहे हैं, लेकिन लोगों की मांग पर अभी तक मुहर नहीं लगी है। यही वजह है कि कड़कड़ती ठंड के बीच साढ़ोरा के रेस्ट हाउस में सैंकड़ों की संख्या में टैंट लगाकर लोग 24 घंटे के सामूहिक अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने सीधे-सीधे मनोहर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सब डिवीजन बनाने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक साढ़ोरा कोर्स का डिवीजन का दर्जा नहीं मिला है। छोटे-छोटे गकाम कराने के लिए हमें मजबूरीवश जगाधरी जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि साढ़ोरा विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है।

अनशन में शामिल हुए सुखदेव और राजन अरोड़ा ने कहा कि साढ़ोरा को वह पहचान नहीं मिली है, जिसकी उसको जरूरत है। ऐसे में हमारा यह अनशन 24 घंटे का रहेगा। इसके बावजूद अगर कुछ हल नहीं निकलता तो हम आगे की रणनीति उसके बाद बनाएंगे। आपको बता दे कि अनशन में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल हुए हैं। फिलहाल देखना होगा 24 घंटे के इस फंक्शन से सरकार की आंख खुलती है या फिर उन्हें कोई और दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ेगा।
