(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा में दिल्ली पब्लिक स्कूल में 26वें जिला रोलर स्केटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पानीपत जिले के 15 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सीटीएम पानीपत राजेश सोनी रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की अध्यक्षा रेखा बजाज एवं डीपीएस पानीपत सिटी की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया के द्वारा किया गया।
प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए डीपीएस पानीपत सिटी की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने कहा कि प्रतियोगिता खेल भावना से ही खेली जानी चाहिए। प्रतियोगिता में हार जीत की अपेक्षा प्रतिभागिता होना अधिक महत्त्वपूर्ण है। स्केटिंग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि फिटनेस बनाए रखने के लिए स्केटिंग बहुत अच्छी एक्सरसाइज है।इससे शरीर में लचीलापन व एकाग्रता बढ़ती है। पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं तथा तन और मन का संतुलन बना रहता है।