district level tournament

डीडब्ल्यूपीएस में 28वें सब जूनियर डिस्ट्रक्ट टेनिस बॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Sports पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय 28वें सब जूनियर डिस्ट्रिक्ट टेनिस बॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के शुभारंभ पर मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, गांव डोढपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याल के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह, अग्रसेन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अलोना सिंगला सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों ने शिरकत की।

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के कैंपस में 3-4 अक्तूबर को होने वाले टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की 15 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ की। इस दौरान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (डीडब्ल्यूपीएस) के अध्यक्ष रमेश रेवड़ी, उपाध्यक्ष जगदीश अरोड़ा, डायरेक्टर डॉ. सपना गुप्ता और शैक्षिक निर्देशिका अर्चना जैन ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह और श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मान किया। टूर्नामेंट में होने वाली प्रतियोगिताओं को निष्पक्षता व सुचारू रूप से करवाने की जिम्मेदारी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षा विभाग रामबली, सचिन शर्मा, रवि गोस्वामी, विनोद पंवार और ममता शाह ने अपने कंधों पर ली।

विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ सही दिशा प्रदान करती है स्पर्धाएं

इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए डीडब्ल्यूपीएस के उपाध्यक्ष जगदीश अरोड़ा ने कहा कि समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाती हैं, अपितु उन्हे सही दिशा भी प्रदान करती हैं। इसके लिए हम सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही कदम दर कदम उनके साथ डटे रहते हैं। ऐसे सभी शिक्षण संस्थान प्रशंसा के पात्र हैं, क्योंकि शिक्षा सफलता की कुंजी होने के साथ खेल विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिलेभर के विभिन्न स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के साथ विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। जिसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल से सचिन, बाल विकास प्रोगेसिव पानीपत से बिजेंद्र सिंह, एसडीवीएम स्कूल से हरदीप, द मिलेनियम स्कूल से दीपक, प्रताप पब्लिक स्कूल से रवि, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल से बामति सिंह, डॉ. एमकेके स्कूल से प्रवीन, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल से तेजबीर, पाइट एनएफएल स्कूल से साहिल, अग्रसेन पब्लिक स्कूल से रवि, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से महिपाल, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से सुरजीत, जीडी गोयंका स्कूल से संजय, सेंट जेवियर स्कूल से मुकेश और जिनवानी विद्या मंदिर से गुलाब मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *