- कलानौर, रोहतक के ईंट भट्टे से 29 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए, जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल
- 22 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे, ठेकेदारों द्वारा बनवाए गए थे आधार कार्ड
- प्रवेश के लिए बॉर्डर पार कराने के एवज में एजेंट लेते थे 25 से 15000 रुपये प्रति व्यक्ति
llegal Bangladeshi workers in India: हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर कस्बे से पुलिस ने 29 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो स्थानीय खरकिया ईंट भट्टे पर अवैध रूप से काम कर रहे थे। इनमें 12 पुरुष, 7 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं। सभी नागरिकों ने बिना किसी वैध दस्तावेज़ के पश्चिम बंगाल के रास्ते से 22 वर्ष पूर्व गुप्त रूप से भारत में प्रवेश किया था।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि इन अवैध प्रवासियों ने स्थानीय ठेकेदारों की मदद से आधार कार्ड बनवा लिए थे और विभिन्न राज्यों के ईंट भट्टों, होटल और फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे थे। बॉर्डर पार कराने के लिए एक व्यक्ति से 25 हजार तक की राशि ली जाती थी, और यह काम कई वर्षों से एक एजेंट नेटवर्क के माध्यम से चलाया जा रहा था। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल से भारत में दाखिल हुए थे और बाद में हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में फैल गए।
इन लोगों का कहना है कि भारत में मजदूरी कर परिवार पालना आसान है, इसलिए वे अवैध रूप से यहां रह रहे थे। पुलिस के अनुसार इन सभी को पहले कलानौर थाने में रखा गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ व दस्तावेजी कार्रवाई की गई, और अब उन्हें रोहतक के सिविल लाइन थाने भेजा जाएगा। इसके पश्चात विधिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी की जा रही है।
थाना प्रभारी सतपाल ने पुष्टि की कि यह गिरोह केवल कलानौर तक सीमित नहीं है, बल्कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में हजारों की संख्या में ऐसे अवैध नागरिक काम कर रहे हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े एजेंट्स और ठेकेदारों की तलाश में जुट गई है।