हरियाणा के जिला सोनीपत के गोहाना शहर थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए तीनों आरोपी गांव बरोदा के रहने वाले है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजने का काम करेगी।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे। आरोपियों पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुके हैं। मामले की जांच कर रहे एएसआई पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को 29 फरवरी की सुबह सूचना मिली थी कि गोहाना के बरोदा रोड स्थित मोर चौक के पास कई दुकानों में एक साथ चोरी की गई है। पुलिस ने दुकानदारों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

अब इस मामले में 3 आरोपियों रोहित, सोनू और महेश को गिरफ्तार किया है। सभी तीनों आरोपी गांव बरोदा के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी का सामान श्रीराम कॉलोनी में सोनू के मकान में छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए सामान की बरामदगी कर ली है।

साथ ही पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी नशा करने के आदि हैं। वह नशे का शोक पूरा करने के लिए काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे। आरोपी इस वारदात से पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिनके तहत उन पर मुकदमें दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजेगी।
