Encounter Mohali

Haryana के 3 बदमाश Chandigarh से गिरफ्तार, Himachal भागने की थे फिराक में, Mohali में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, तीनों को Firing में लगी पैरों में गोलियां

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

न्यू चंडीगढ़ के खिजराबाद में शनिवार को मोहाली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग में तीनों बदमाशों को पांच गोलियां लगी। एक के पैर में 3 और अन्यों दोनों को पैरों में दो-दो गोलियां लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार लिया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाशों को मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।

गौरतलब है कि तीनों बदमाश हरियाणा के निवासी हैं। जिनकी पहचान हिसार के शास्त्री नगर वाल्मीकि मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय अक्षय, गांव मंगाली मोहब्बत निवासी सुनील कुमार और जींद के गांव अहिरका निवासी 40 वर्षीय नरेश कुमार के रूप में हुई है। तीनों बदमाशों से पुलिस ने दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है। माजरी ब्लॉक थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ इरादा कत्ल व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।

जांच में पता चला है कि तीनों बदमाशों ने पिछले महीने डेराबस्सी में एक महिला की गोली मारकर हत्या की थी। इस मामले में वह फरार चल रहे थे। पुलिस तीनों को तलाश कर रही थी। इस वारदात में सीआईए स्टाफ मोहाली की टीम ने सुभाष नाम के आरोपी को पकड़ा था। जिससे मिले इनपुट के बाद यह बदमाश पुलिस के रडार पर थे।

Whatsapp Channel Join

बता दें कि शनिवार को स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि डेराबस्सी में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मुल्लांपुर से सटे खिजराबाद क्षेत्र में ईंट के भट्ठे के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। स्पेशल सेल के डीएसपी गुरशेर सिंह संधू के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल बदमाशों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची और उन्हें घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस को शक है कि आरोपी हिमाचल भागने की फिराक में थे, क्योंकि जिस जगह एनकाउंटर हुआ है, वह इलाका हिमाचल की सीमा के साथ लगता है। तीनों बदमाशों पर कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। शूटर नरेश पर जहां 12 से 14 डकैती व मर्डर के केस दर्ज हैं। वहीं अक्षय दो मामलों में नामजद है।

मोहाली 2

गौरतलब है कि गत 12 फरवरी को डेराबस्सी के मुबारकपुर रामगढ़ रोड स्थित गांव दफरपुर की गुरु नानक कॉलोनी में दो नकाबपोश युवकों ने घर के बाहर बैठी 61 वर्षीय महिला सरोज पर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाई गई थी। सरोज को दो गोलियां लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पड़ोस के मकान में लगे कैमरे में वारदात कैद हो गई थी। इसमें दोनों युवक गोली चलाते दिख रहे थे।

मोहाली 1

जांच में सामने आया था कि सरोज की बहू का पारिवारिक झगड़ा चल रहा था। विवाद को सुलझाने के लिए एक दिन हरियाणा से बहू का मामा सुभाष सरोज के घर आया, लेकिन सरोज ने उसे बहू से मिलने नहीं दिया। यही नहीं अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर सरोज ने सुभाष की पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। इससे सुभाष आहत हो गया और सरोज को मारने की साजिश रचने लगा। उसने अपने पैतृक गांव के एक बदमाश नरेश कुमार को सरोज की हत्या के लिए 25 हजार रुपये की सुपारी दे दी। इसके बाद दो बदमाशों ने सरोज पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस जांच कर रही है कि मामले में तीसरा बदमाश सुनील कुमार शामिल था या नहीं।