चंडीगढ़ से सटे मोहाली से पंजाब स्टेट ऑपरेशन सेल (SSOC) ने 3 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बंबीहा गैंग के शार्प शूटर्स बताए जा रहे हैं। इस दौरान इनके कब्जे से 2 विदेशी हथियार और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी अनुसार तीनों शूटर मोहाली में किसी व्यक्ति की हत्या की प्लानिंग बना रहे थे।
पुलिस के अनुसार पंजाब स्टेट ऑपरेशन सेल ने तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से 2 विदेशी हथियार और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह मोहाली में किसी व्यक्ति की हत्या करने आए थे। विदेश में बैठे गैंगस्टरों की तरफ से इन्हें टारगेट दिया गया था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले भी मोहाली आए थे और रेकी करके गए थे। तीनों ही आरोपी पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

दविंदर बंबीहा ने बनाया था बंबीहा गैंग, अब लकी पटियाल के हाथ में डोर
मूलरूप से जिला मोगा के गांव बंबीहा के निवासी कबड्डी प्लेयर दविंद्र बंबीहा ने बंबीहा गैंग बनाया था। वर्ष 2010 में स्नातक की पढ़ाई के दौरान एक हत्या मामले में उनका नाम आया था। इस मामले में दविंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल में ही वह गैंगस्टरों के संपर्क में आया था। धीरे-धीरे वह बहुत बड़ा गैंगस्टर बन गया था, लेकिन वह 9 सितंबर 2016 को बठिंडा के रामपुरा के पास गांव गिल कला में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। अब बंबीहा गैंग की डोर लकी पटियाल के हाथ में है। वह मूलरूप से चंडीगढ़ के धनास का निवासी है। जिसे पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश और एक्सटॉर्शन जैसे मामलों में गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद वह आर्मेनिया भाग गया और दविंद्र बंबीहा के एनकाउंटर के बाद इस गैंग का सरगना बन गया। अब वह विदेश से ही टारगेट किलिंग का काम करता है।
गौरव और लकी पटियाल ने सौंपी थी जिम्मेदारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों शूटर मोहाली के वीआईपी क्षेत्र में हत्या को अंजाम देने आए थे। इन्हें आर्मेनिया में बैठे गौरव और लकी पटियाल ने इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी। बंबीहा गैंग गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेना चाहता है। घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस को इनका सुराग लग गया था। पुलिस ने इन्हें मौके से ही दबोच लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गी उर्फ चीनी, अनमोल सिंह और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।
सीआई बठिंडा और मोहाली एसएसओसी के प्रयास से तीनों काबू
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम को जानकारी मिली थी कि मोहाली में आरोपी टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए गैंगस्टर लकी पटियाल ने पैसे और हथियारों का प्रबंध किया था। इसमें आरोपी जगजीत सिंह सीधे गैंगस्टर लकी पटियाल के संपर्क में था। वह पहले भी कई मामलों में आरोपी है। उस पर नशा तस्करी के भी आरोप हैं। मोहाली एसएसओसी ने इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 506, 120B और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मुकदमे में इन तीनों के अलावा लकी पटियाल और एक अज्ञात भी शामिल है।