Haryana में पलवल में एक निजी स्कूल की वैन से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा चलती वैन की खिड़की से गिर पड़ा। ड्राइवर ने उसे घायल अवस्था में मां की गोद में छोड़कर फरार हो गया। मां के चिल्लाने के बावजूद ड्राइवर नहीं रुका और बच्चा अस्पताल नहीं पहुंच पाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बच्चे की मां रेखा का कहना है कि अगर ड्राइवर उसी वक्त उसे अस्पताल ले जाता तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी। पुलिस ने इस मामले में स्कूल मैनेजमेंट और वैन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है। हसनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद दोषी पाए गए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।