child drowned in panipat

Haryana में पानी की होद में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, 5 साल में परिवार का डूबा तीसरा बच्चा, पिता काम से गया था बाहर, मां कर रही थी काम

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के गांव सनौली खुर्द में ट्यूबवेल के पानी की होद में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। दुख भरी बात यह है कि पानी के इस होद में 5 वर्ष के अंदर परिवार के तीसरे बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले बच्चा मां के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पानी के होद के पास जा पहुंचा। जब काफी देर तक मां को बच्चा नहीं दिखा तो वह उसे ढूंढते हुए पानी के होद तक पहुंची तो यहां बच्चे का शव पानी में मिला। इसके बाद परिवार ने बिना पुलिस कार्रवाई के बच्चे के शव को दफना दिया।

बताया जा रहा है कि गांव सनौली खुर्द निवासी कृष्ण कुमार मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। जिसके दो बच्चे जिनमें 3 वर्षीय बेटा गौरव और डेढ़ वर्षीय बेटी है। कृष्ण किसी काम से घर से बाहर गया था। इस दौरान पत्नी गृहिणी रूपा घर का काम कर रही थी। रूपा ने बेटी को सुला दिया था और बेटा गौरव उसी के पास खेल रहा था। वहीं गौरव खेलते-खेलते पास के ही किसान विनोद के खेत में जा पहुंचा। कुछ देर बाद रूपा बेटे को ढूंढने लगी, लेकिन गौरव का कहीं कुछ पता नहीं चला। काफी देर तक ढूंढने के बाद रूपा बेटे की तलाश में पास के ट्यूबवेल की होद तक पहुंचा तो होद के पानी में गौरव का शव मिला।

बच्चा 11

इसके बाद रूपा ने बेटे को बचाने का शोर मचाते हुए गौरव को पानी से बाहर निकाला। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। मामले की सूचना बच्चे के पिता कृष्ण कुमार को दी गई। वहीं परिवार की सहमति पर बिना पुलिस कार्रवाई के गौरव के शव को दफना दिया गया। बताया जा रहा है कि 5 वर्ष पहले कृष्ण के जीजा मुकेश की 3 वर्षीय बेटी और डेढ़ वर्ष पहले कृष्ण की 5 वर्षीय बेटी जाह्नवी की भी इसी होद में डूबने से मौत हो गई थी।

बच्चा 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *