3 year old girl murdered by slitting her throat in Faridabad, it was the innocent's birthday two days later

फरीदाबाद में 3 साल की बच्ची की गला काटकर हत्या, दो दिन बाद था मासूम का जन्मदिन

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में 3 साल की एक बच्ची की बड़ी ही निर्ममता से हत्या कर दी गई। मंगलवार रात को पड़ोस के मकान के बाथरुम में बच्ची का शव थैले में मिला। उसकी गर्दन काटी गई थी और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। बच्ची का दो दिन बाद 17 नवंबर को ही जन्मदिन था। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किराए के मकान में रहने वाले दो युवकों सुरेश गिरी (40) और घनश्याम (20) हिरासत में ले लिया। दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और इनके तीसरे साथी की तलाश है। एसीपी सुधीर तनेजा ने बताया कि पुलिस जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी।

कल 2 बजे हुई थी लापता

Whatsapp Channel Join

जानकारी अनुसार राजीव कॉलोनी में रहने वाले सुनील की 3 साल की बेटी संध्या मंगलवार को अचानक से लापता हो गई थी। दो दिन बाद 17 नवंबर को उसको जन्म दिन था। परिवार उत्साह में था और बच्ची के अचानक गायब होने से उनको धक्का लगा। सुनील मूलरुप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि बच्ची घर के आसपास ही खेल रही थी। इसके बाद दोपहर को लगभग 2:00 बजे से उन्हें नहीं दिखाई दी। इस पर बच्ची की तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने थाने से लौटाया

सुनील पड़ोसियों को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाने में गए और बेटी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि वहां पर एएसआई इशाक ने उन्हें कहा कि पहले खुद बच्ची की आस पास तलाश करें और सुबह आकर इसकी जानकारी थाने में दें। इसके बाद वह वापस लौट गए और बच्ची की खूब तलाश की, लेकिन बच्ची उन्हें नहीं मिली। वे दोबारा से पुलिस चौकी गए।

घरों की तलाशी ली तो मिला बच्ची का शव

एएसआई इशाक बच्ची की तलाश करने के लिए पहले बच्ची के घर पर आया और आसपास में पूछताछ की। आसपास के घरों में घुसकर बच्ची को तलाश किया गया। उसके साथ पड़ोस के कुछ लोग आसपास से घरों में तलाशी लेने लगे तो घर के बगल में ही किराए के मकान में बच्ची का शव बाथरुम में एक थैले में मिला। शव को देखा गया तो बच्ची का गला भी कटा हुआ था और मुंह में कपड़ा भी ठूंसा हुआ था। उसके माता-पिता ने अपनी बच्ची को पहचान लिया।

पुलिस आज करेगी वारदात का खुलासा

तीन साल की बच्ची की निर्ममता से हत्या की सूचना मिलने के बाद एसीपी, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसीपी सुधीर तनेजा ने बताया की मौके से सभी साक्ष्यों को जुटाने के बाद बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। दो किराएदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस बारीकी से मामले की तहकीकात कर रही है। जल्द ही पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।