road accident

Palwal में नील गाय को बचाने के चक्कर में गई 3 युवकों की जान, 1 की हालत गंभीर

पलवल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पलवल से एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां पर कार सवार तीन युवक नील गाय को बचाने के चक्कर में अपनी जान गवां बैठे। कार में चार युवक सवार थे जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत गई। वहीं चौथे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानाकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम अलावलपुर का रहने वाला उसका साथी 20 वर्षीय पुनीत, 20 वर्षीय हन्नी व जनौली गांव निवासी 21 वर्षीय विपिन कार से फरीदाबाद से मोहना गांव होते हुए अलावलपुर गांव जा रहे थे। कार को पुनीत चला रहा था। जैसे ही उनकी कार डाडोता गांव के मोड़ पर पहुंची तो अचानक एक नीलगाय कार के सामने आ गई। नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।

Screenshot 1878

हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सवार चारों युवकों को गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने पुनीत, हन्नी व विपिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1879

दुर्घटना की सूचना मिलते ही अलावलपुर व जनौली गांव में शोक छा गया। एक साथ तीन नौजवान युवकों के शव जब जिला नागरिक अस्पताल से निकले तो वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू थे। सूचना मिलने पर परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में परिजनों को जब बच्चों की मौत की जानकारी मिली तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।