Ayodhya Ram Lalla darshan

Rewari से अयोध्या राम लला के दर्शनों के लिए 350 श्रद्धालु हुए रवाना, Railways ने 1 फरवरी को वापस लाने की बनाई योजना

धर्म बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

रेवाड़ी जंक्शन से आयोध्या जा रही आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की रात को 350 यात्री बैठकर श्री राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन को श्रद्धालुओं के लिए चलाया है। इस यात्रा के लिए रेवाड़ी जंक्शन पर विशेष तैयारी की गई है, जहां श्रद्धालुओं के बैठने से लेकर चाय-खाने की सुविधा उपलब्ध है।

बता दें कि रात 12 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची और 5 मिनट का स्टॉप होने के बाद यह आयोध्या के लिए रवाना हो गई। इसके अलावा राजस्थान के बहरोड, नीमकाथाना और कोटपूतली से भी यात्री रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने यात्रीगण को अयोध्या ले जाने के बाद 1 फरवरी को वापस रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचने की योजना बनाई है। यात्रा में श्रद्धालुओं का ऊत्साह देखा जा रहा है और वे राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचने से पहले ही उत्सुक हैं। स्टेशन पर जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं और यात्री श्रीराम के झंडे लेकर स्टेशन पर आगे बढ़ रहे हैं।

ram lala 1596597712

रेलवे ने यात्रियों के लिए बैठने के लिए प्लेटफॉर्म पर विशेष कुर्सियों की व्यवस्था की है और उनके लिए चाय और खाने की सुविधा भी दी गई है। ट्रेन के आने से पहले ही श्रीराम के नारे सुनाए जा रहे थे और ट्रेन के आगमन पर यात्रीगण ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यह स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को अयोध्या के दर्शन के लिए आसानी से पहुंचा रही है और उन्हें वापस भी ले आ रही है। यात्रीगण ने अपनी ऊर्जा और भक्ति से इस कार्यक्रम को सफलता दिलाई है और सभी को एक साथ जोड़कर राम लला के दर्शन का आनंद लेने का मौका मिला है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1888