Lok Sabha Election 2024 Updates

Lok Sabha Election 2024 : हरियाणा लोकसभा चुनाव में 4 विधायक भी आजमाना चाहते हैं किस्मत, सभी 10 सीटों के लिए रिपोर्ट तैयार, अब केंद्रीय चुनाव समिति के हाथ में फैसला

गुरुग्राम बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

Lok Sabha Election 2024 Updates : लोकसभा चुनाव की जैसे-जैसे नजदीकियां बढ़ रही हैं, उसी प्रकार सभी दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी के तहत हरियाणा भाजपा ने अपने ग्राउंड सर्वे को पूरा कर लिया है। राज्य के सभी 20 ऑब्जर्वरों की ओर से एक रिपोर्ट तैयार की गई है। जिस पर वीरवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में बैठक के दौरान चर्चा की गई। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहे। वहीं प्रदेश की राजनीति करने वाले 4 विधायक भी अब लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा कर केंद्र की राजनीति करने के इच्छुक दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बीजेपी चुनाव समिति की गुरुवार को हुई पहली बैठक में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों के नामों पर मंथन किया गया। सूत्रों की मानें तो तैयार की गई रिपोर्ट में मौजूदा 9 सांसदों का नाम शामिल किया गया है। सीटिंग सांसदों पर केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से फैसला किया जाएगा। माना जा रहा है कि हरियाणा की राजनीति करने वाले भाजपा के 4 विधायक भी अब लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाकर वहीं केंद्र की राजनीति में शामिल होना चाहते हैं।

चुनाव समिति

हरियाणा के इन विधायकों ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर पार्टी से टिकट की मांग की है, लेकिन बताया जा रहा है कि दावेदारों की लिस्ट में 9 मौजूदा सांसद अभी ऊपर हैं। गौरतलब है कि नई दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें लोकसभा पर्यवेक्षकों की उस रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया, जिसे पर्यवेक्षकों ने जिलों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से बातचीत के बाद तैयार किया है।

बैठक चुनाव समिति

लोकसभा पर्यवेक्षकों की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर प्रत्येक सीट पर 2 से 4 सदस्यों के नामों का पैनल तैयार कर हाईकमान को भेजने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में भाजपा के 9 मौजूदा सांसदों के नाम चुनाव लड़ने वाले दावेदार नेताओं की सूची में सबसे ऊपर हैं।