41 lakhs stolen from industrialist

Sonipat में उद्योगपति की कार का शीशा तोड़ 41 लाख रुपये चोरी, Police खंगाल रही CCTV

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत में चोरों के हौसले बुलंद है। चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गांव राई स्थित उप तहसील परिसर में खड़ी एक उद्योगपति की कार का शीशा तोड़कर 41 लाख रुपये की नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। जब उद्योगपति और उनका चालक कार के पास पहुंचे तो उन्हें चोरी होने के बारे में पता चला। जिसकी शिकायत राई थाना पुलिस को दी गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।

सोनीपत में राई थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर उद्योगपति की कार का शीशा तोड़कर 41 लाख की नकदी उड़ा ली गई। वारदात के कई घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में नाकाम है। सोनीपत के गोकुल नगर निवासी उद्योगपति वीरेंद्र बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी कार में सवार होकर वीरवार को राई उप तहसील में रजिस्टरी करवाने के लिए पहुंचा था। वहां उन्होंने अपनी कार को तहसील परिसर में ही खड़ा कर दिया। इसके बाद वह किसी से मिलने के लिए चले गए। आरोप है कि इसके बाद चालक भी इधर-उधर हुआ तो कार में रखी 41 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई।

उद्योगपति वीरेंद्र बंसल का आरोप है कि किसी ने कार का शीशा तोड़कर उनका 41 लाख रुपये भरा बैग चोरी कर लिया। बैग में नकदी के अलावा कुछ कागजात भी थे। इसके कुछ देर बाद जब चालक और उद्योगपति कार के पास लौटे तो उन्हें चोरी की घटना के बारे में पता चला। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की शिकायत राई थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही राई थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

इस संबंध में राई थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि उद्योगपति वीरेंद्र बंसल की ओर से पुलिस को कार का शीशा तोड़कर नकदी चोरी होने की शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।