01 11 2019 air pollution1 19717329 11153844

Sonipat जिले की 48 बसें Delhi में एंट्री को लेकर बैन, Air Quality Index हुआ 329

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोनीपत जिले की करीबन 48 बीएस-4 मानक की बसों के दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। बुधवार से लगाई गई पाबंदी के बाद पहले दिन रोडवेज अधिकारियों ने इस रूट पर चल रही करीब 30 बसें हटा ली हैं। जिससे लंबे रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जयपुर, आगरा, चंडीगढ़ के लिए दिल्ली होकर जाने वाली बसों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस कड़ी में बुधवार से बीएस 4 इंजन वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। जिस कारण सोनीपत बस अड्डे से दिल्ली होकर आगरा, जयपुर, शिमला, चंडीगढ़ सहित विभिन्न रूटों पर जाने वाली करीब 30 बसें को हटाना पड़ा है। हालांकि इनके स्थान पर बीएस-6 मानक की बसों को रवाना किया गया है।

48 बसें बीएस-4 मानक की है

जानकारी के मुताबिक सोनीपत और गोहाना बस डिपो में करीब 48 बसें बीएस-4 मानक की हैं। इनमें से 18 बसें दिल्ली, 5 बसें जयपुर व 5 आगरा रवाना की जाती हैं। इनके अलावा 10 बसें लोकल रूट पर चलाई जा रही हैं। दिल्ली में प्रवेश पर लगी पाबंदी के बाद इन सभी बसों को हटा लिया गया है। इन बसों के स्थान पर बीएस-6 मान की बसें भेजी जा रही हैं। वहीं दिल्ली रूट से हटाई गई बसों को लोकल व अन्य रूटों पर चलाया जाएगा। बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में बीएस-4 मानक की बसों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। जिस कारण इस रूट पर चलने वाली बीएस-4 मान की सभी बसों को हटा लिया गया है। उनके स्थान पर बीएस-6 मान की बसें भेजी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *