Abhay Chautala surrounded the government in Nuh

Haryana में 5 लाख बुजुर्गों को ब्याज सहित मिलेगी काटी गई पेंशन, Abhay Chautala बोलें घरों में ऐसे मीटर लगवा दूंगा, जिसकी गरारी 500 पर आकर फंस जाएगी

नूंह बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में अगर इनेलो की सरकार बनी तो सरकार ने घरों के बाहर जिन बिजली के मीटरों को लगाया है, इन मीटरों को उतरवाकर मनोहर लाल खट्टर के घर भिजवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपके घर ऐसे नए मीटर लगवा दूंगा, जिसकी गरारी 500 पर आकर फंस जाएगी। इससे ज्यादा लोगों को बिजली का बिल नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 लाख बुजुर्गों की काटी गई पेंशन को ब्याज सहित वापस दिया जाएगा। इसके अलावा नई पेंशन बनाने का काम किया जाएगा। बुढ़ापा पेंशन को 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये किया जाएगा।

अभय चौटाला शनिवार को हरियाणा के जिला मेवात के नूंह की नई अनाज मंडी में आयोजित इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए अनेक बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर डाली। इस दौरान उन्होंने जननायक जनता पार्टी को छोड़कर इनेलो में शामिल होने वाले जजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव अमन अहमद, जिला सचिव सैयद अहमद अल्वी सहित कई नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों के कई नेता भी जल्द इनेलो में शामिल हो सकते हैं। इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि जब हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की सरकार थी तो मेवात में अनेक विकास के कार्य करवाए थे। इसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश में 10 साल सत्ता संभालने के बाद मेवात को पिछड़ा बनाने का काम किया।

अभय चौटाला ने कहा कि अगर आपने मेवात की पांचों सीटें इनेलो को जीतकर देने का काम किया। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जो बोर्ड बनाया गया था, उसे फिर से सक्रिय करने का काम किया जाएगा। मेवात के लोगों की समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

अभय 12

इनेलो की परिवर्तन यात्रा के तहत मेवात के 100 से अधिक गांवों का किया दौरा

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने इनेलो की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत भी मेवात से ही की थी। जिसके तहत हमने 4200 किलोमीटर से ज्यादा चलकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। यात्रा के दौरान इनेलो ने मेवात के 100 से ज्यादा गांवों का दौरा किया है। इस दौरान लोगों के पास जाकर सरकार की खामियों के बारे में पता लगा। उन्होंने कहा कि मेवात के गांवों में लोगों के लिए पानी की किल्लत है। आम आदमी के लिए अस्पताल नहीं है, डॉक्टर नहीं है। रोजमर्रा के भौतिक संसाधनों का अभाव है। युवा वर्ग रोजगार के लिए तरस रहा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा। महजब के नाम पर राजनीति करके लोगों के भाईचारे को खराब करने का काम किया गया। अभय चौटाला ने कहा कि सरकार चाहे कितने भी कड़े कानून बना ले, लेकिन इनेलो का हर कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा रहेगा।

इनेलो 14

इनेलो यूएपीए को हाईकोर्ट में करेगी चैलेंज

अभय चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस ने किराए के गुंडे मंगवाकर मस्जिद के अंदर घुसकर इमाम की हत्या करवाने का काम किया है। सरकार को उन पर यूएपीए लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद मामले को लेकर इनेलो लीगल सैल की जिम्मेदारी लगाई गई है। सोमवार तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। इसके बाद मंगलवार या बुधवार को इनेलो हाईकोर्ट में यूएपीए को चैलेंज करने का काम करेगी। अभय चौटाला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमें हाईकोर्ट से न्याय मिलेगा। सरकार की नियत और सोच को खत्म करने का काम किया जाएगा।

अभय 1

मेवात में बनाया जाएगा एम्स और मेडिकल कॉलेज

इनेलो की सरकार बनने पर मेवात के हर हलके में 200-200 बेड का अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया जाएगा। साथ ही जिले में एक एम्स का निर्माण करवाया जाएगा। खेती को लेकर ट्यूबवेल के कनेक्शन दिए जाएंगे। हर घर से बेरोजगारों को एक नौकरी देने का काम किया जाएगा। फिर भी बेरोजगार रहने वाले को 21 हजार रुपये भत्ता देकर उसका मान-सम्मान बढ़ाया जाएगा। गरीब आदमी का पीला कार्ड बहाल करने के साथ 100 गज के प्लाज और देवीलाल आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। हर महीने पहली तारीख को सरकार की तरह से गैस सिलेंडर निशुल्क देने का काम किया जाएगा। हर गृहिणी को प्रतिमाह 1100 रुपये खातों में दिए जाएंगे।

इनेलो 13

अभय चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालते ही भाजपा ने राजनीतिक करके लोगों के आपसी भाईचारे को खराब किया है। आज समय आ चुका है, जब जनता जात-पात पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी ने भी मेवात के साथ धोखा करने का काम किया है। बिजली-पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा हर चीज में मेवात की अनदेखी की गई है। अभय चौटाला ने कहा कि मेवात को जिस व्यक्ति ने सबसे ज्यादा सम्मान दिया, उसका नाम चौधरी देवीलाल था।