हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे ने 5 लोगों की जान ले ली, जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों में करीब 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। केएमपी पर तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर ने मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। मरने वाले और घायल मजदूर हैं। घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
सोनीपत कुंडली-मानेसर-पलवल एकसप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह करीब 30 मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी उत्तर प्रदेश से हरियाणा के जिला झज्जर की तरफ जा रही थी। यह मजदूर झज्जर में धान काटने जा रहे थे। इस दौरान सोनीपत के खरखौदा के पास मजदूरों की पिकअप को पीछे तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 16 लोग घायल हो गए। घायलों में 11 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

दर्दनाक हादसे ने इनकी ली जान
हादसे में मरने वालों की पहचान उत्तर प्रदेश के अखोरा हरदोई निवासी 40 वर्षीय परमेश्वर, जिला पीलीभीत के पतजीहा निवासी 28 वर्षीय सर्वेश और लखीमपुर खीरी के मुरतण निवासी 25 वर्षीय भानू, रेया डावला निवासी 34 वर्षीय विजय, हरदोई निवासी 22 वर्षीय ब्रजेश के रूप में हुई है।

पुलिस ने कैंटर चालक को पकड़ा
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खरखोदा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए कैंटर चालक चरखी दादरी के मकड़ानी निवासी श्रीभगवान को पकड़ लिया है।