हरियाणा के जिला हिसार के हांसी के नज़दीक गांव मुंढाल खुर्द के पास लैंटर की तिराई कर रहे 5 लोगों को करंट लगने का मामला सामने आया है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए हांसी के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शाम 7:00 बजे के करीब 8 से 10 लोग मुंढाल खुर्द के पास बन रहे मकान की तराई कर रहे थे। उसी समय 29 वर्षीय एक युवक घर की छत के साथ लगती 11000 वोल्टेज के संपर्क में आ गया। उस युवक को बचाने के चक्कर में दूसरा, तीसरा, और चौथा ऐसे ही पांच लोग उसको छुड़ाने के लिए करंट के संपर्क में आ गए।
इस दौरान पांच लोगों को 11000 वोल्टेज का करंट लगा। हादसे में घायल 5 लोगों में से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन घायल लोगों का इलाज हांसी के निजी अस्पताल में घायल हैं। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही छत का लेंटर डाला गया था। इस दौरान शाम को मिस्त्री ने काम खत्म करने के बाद कहा था कि लेटर पर ट्राई कर दो और उसके बाद सभी के सभी परिजन तराई करने के लिए छत पर चढ़ गए। इसके बाद ही पूरा हादसा हो गया।