पिस्तौल और जिंदा कारतूस

कुरुक्षेत्र में नहर से बरामद हुए 539 गोलियों के खोल, इलाके में मचा हड़कंप—फोरेंसिक जांच शुरू

हरियाणा कुरुक्षेत्र

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में नरवाना ब्रांच नहर से बड़ी मात्रा में गोलियों के खोल मिलने से सनसनी फैल गई है। रविवार सुबह स्थानीय गोताखोर प्रगट सिंह ने नहर में सर्च ऑपरेशन के दौरान पॉलिथीन में बंद 539 खोल बरामद किए। इनमें 32 बोर के 450, 12 बोर के 8 और 9MM के 49 खोल शामिल हैं।

रविवार सुबह करीब 10 बजे थर्ड गेट चौकी पुलिस टीम चोरी हुई बाइक की तलाश में नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान गोताखोर प्रगट सिंह को एक भारी पॉलिथीन मिली, जिसे खोलने पर कारतूसों के खोल बरामद हुए। आगे सर्च करने पर तीन और पॉलिथीन मिलीं, जिनमें अलग-अलग बोर के खोल थे।

पुलिस ने इन सभी खोलों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इन गोलियों का इस्तेमाल किस तरह के हथियारों में हुआ।

Whatsapp Channel Join

चूंकि क्षेत्र में हाल ही में कोई बड़ी आपराधिक वारदात दर्ज नहीं हुई है, इसलिए पुलिस आशंका जता रही है कि किसी ने साक्ष्य मिटाने के लिए इन्हें नहर में फेंका होगा। फिर भी इलाके में सघन जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह मामला किसी अपराध से जुड़ा है या फिर किसी अवैध गतिविधि का हिस्सा है।

फिलहाल, पुलिस टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और नहर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अन्य खबरें