loot

Yamunanagar में 6 बदमाशों ने लूटा घर, 8.50 लाख कैश और 12 तोले सोना लेकर हुए फरार

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर के ग्रीन विहार इलाके में करीब 4 बजे 6 नकाबपोश बदमाश घर की दीवार कूदकर पहले अंदर घर में दाखिल हुए और फिर घर में रखा करीब 8.50 लाख रुपए कैश और 12 तोले सोना लेकर फरार हो गए। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यमुनानगर में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जगाधरी के ग्रीन विहार इलाके से सामने आया है। सुबह करीब 4 बजे 6 नकाबपोश बदमाश पहले तो एक घर में दाखिल हुए और फिर घर में रखा करीब 8.50 लाख रुपए कैश और 12 तोले सोना लेकर आसानी से फरार हो गए हैं। लुटेरों ने घर में पहले परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाया और फिर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा करीब 8.50 लाख रुपए कैश और गहने भी लेकर चले गए।

घर के मालिक सलमान ने बताया कि मैंने दुकान बेचकर करीब 8.50 लाख रुपए कैश अपने घर रखा हुआ था। लुटेरे घर की दीवार कूदकर अंदर आए और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर उनके मुंह पर टेप लगा दी। जब मैंने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई भी की। इस दौरान उन्होंने घर के अलग-अलग कैश और गहनों के बारे में पता किया और घर का जरूरी सामान भी लेकर चले गए। पीड़ित ने बुढ़िया चौकी में इसकी शिकायत दी। बुढ़िया चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि हमने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join