हरियाणा के सिरसा जिले के छह साल के मोहब्बत ने अबोहर के किलियांवाली गांव से अयोध्या तक 1100 किमी की दौड़ लगाने का संकल्प लिया है। बाल दिवस के अवसर पर मोहब्बत ने यह सफर शुरू किया और इसे पूरा करने में दो माह का समय लगेगा।
राम मंदिर से प्रेरित
मोहब्बत के पिता रिंकू कुमार ने बताया कि उनका बेटा यूकेजी में पढ़ता है और राम मंदिर के उद्घाटन पर जगह-जगह शोभा यात्राओं से प्रेरित होकर उसने अयोध्या तक दौड़ लगाने की ठानी। अबोहर के बाला जी धाम मंदिर में विधि-विधान से पूजा के बाद मोहब्बत को रवाना किया गया।
हर दिन 15-20 किमी की दौड़
मोहब्बत हर दिन 15-20 किमी दौड़कर अपना सफर तय कर रहा है। उसका लक्ष्य जनवरी में अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन करना है। इस यात्रा के माध्यम से मोहब्बत नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है।
लोग कर रहे हैं प्रेरित
जहां भी मोहब्बत रुकता है, लोग उसका हौसला बढ़ा रहे हैं। मोहब्बत पहले भी अबोहर से लुधियाना तक दौड़कर पंजाब के समाजसेवी अनमोल कवातड़ा से मिला था। उस अनुभव ने उसकी दृढ़ शक्ति को और मजबूत किया।
भक्ति और जागरूकता का अनोखा मिशन
राम जी के परम भक्त मोहब्बत ने अपनी दौड़ से ओलंपिक में हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की है और अपने इस प्रयास से समाज को प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है।