Chemistry Dept. 001

MDU के 7 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की CSIR NET JRF परीक्षा

हरियाणा रोहतक

Rohtak महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के केमिस्ट्री विभाग के 7 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित एनटीए-सीएसआईआर नेट/जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों- अंजलि नेहरा, मुस्कान, दीपिका, पूजा, आकांक्षा, नीतू, साहिल तथा अंकुर ने सीएसआईआर नेट/जेआरएफ परीक्षा पास की है। विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केमिस्ट्री विभाग के प्राध्यापकों डा. हरिओम, डा. प्रीति बूरा दून तथा डा. नवीन कुमार ने भी परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी किए

Whatsapp Channel Join

MDU ने सितंबर 2024 में आयोजित मास्टर ऑफ फार्मासुयटिकल केमिस्ट्री के प्रथम सेमेस्टर, एलएलएम प्रथम शिफ्ट के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर, एमएससी गणित आनर्स पंच वर्षीय समेकित के प्रथम, दूसरे, चौथे, छठे, सातवें, आठवें, नौवें तथा दसवें सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 

अन्य खबरें