पानीपत, (आशु ठाकुर) : श्री सायंकाल रामलीला लैय्या सभा का 73वां वार्षिक समारोह ध्वजारोहण कार्यक्रम से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रेम मंदिर परमाध्यक्षा कांता देवी महाराज एवं हरिद्वार से स्वामी अरुण दास महाराज का सानिध्य रहा। वहीं मुख्यअतिथि के रूप में समाजसेवी वीरेन्द्र बुल्लेशाह, विकास पाहवा, वरुण विज ने आई बी कालेज के सभागार में पहुंचकर ध्वजारोहण किया।
इस दौरान प्रधान परमवीर ढींगड़ा, कालू बजाज, गजेन्द्र सलूजा ने मिलकर सभी को फूल माला, सरोपा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंची प्रेम मंदिर अध्यक्ष कांतादेवी महाराज ने सभी को आशीर्वाद देते हुए 15 दिवसीय समारोह की सफलता की कामना की। वहीं अरुण दास महाराज ने सभी व्रतधारी स्वरूपों को माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी पधाधिकारी, सदस्यगण व नगर के गणमान्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
कुछ इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम
जानकारी देते हुए सभा के महामंत्री युधिष्ठिर शर्मा ने सभागार में बताया कि 11अक्टूबर को श्री विष्णु अवतार शोभायात्रा नगर में जाएगी और 12 को आई.बी स्कूल मैदान में बाल लीला उपरांत तड़का वध, 13 को महाराज जनक जी द्वारा सीता स्वंबर व धनुष भंग लीला दर्शन होगा। वहीं 14 अक्टूबर शनिवार सायं 5 बजे आई.बी काॅलेज गेट से भगवान श्रीराम जी की सुंदर बारात, देवी देवताओं की झांकियों के साथ निकाली जाएगी, जो कि शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए वापिस आई.बी कॉलेज में सम्पन्न होगी। साथ ही श्री जनकपुरी में प्रवेश कर श्रीराम जानकी का लावा मंगल कार्यक्रम होगा।