पानीपत, (आशु ठाकुर) : हजरत ख्वाजा हाफिज शम्सुद्दीन शम्सुलअर्ज शाह विलायत साहब तुर्क पानीपती का तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक शुरू हो गया। अंजुमन गुलामाने चिश्तिया साबरिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष, सज्जादानशीन व मुतवल्लि सय्यद ख्वाजा मेराज हुसैन साबरी की जेरे सरपरस्ती में उर्स का आगाज दरगाह के मुख्य द्वार पर शानो शौकत और रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ हजारो अकीदतमंदों द्वारा झंडापोशी के साथ किया गया।
बता दें कि यह झंडा कलीयर शरीफ रूडकी से काफी संख्या में अकीदतमंद लेकर आए थे, जो कि बबैल नाका से हजारों अकीदतमंदों के साथ धूमधाम से दरगाह शरीफ तक लाया गया। झंडापोशी की रस्म में असलम, जाकिर हसन ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और झंडापोशी की रस्म अदा की। सय्यद ख्वाजा मेराज हुसैन साबरी ने बताया कि यह हजरत ख्वाजा हाफिज शम्सुद्दीन शम्सुलअर्ज शाह विलायत साहब तुर्क पानीपती का 744वां उर्स मुबारक है, जो कि हर साल अंजुमन गुलामाने चिश्तिया साबरिया वेलफेयर सोसायटी के जेरे इंतेजाम मनाया जाता है।
देश-विदेश व दूर-दराज से लाखों अकीदतमंद जायरीन जाते है, जिनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी सोसायटी द्वारा की जाती है व सोसायटी की तरफ उर्स में आने वाले तमाम जायरीनों के लिए तीन दिन तक अटूट लंगर का इंतजाम किया जाता है। बाद नमाज ईशा महफिल ए मीलाद शरीफ व तकरीर उलेमा ए दीन हुई। इस मौके पर खादिम सय्यद हामिद हुसैन साबरी, शाकिर अली अंसारी एडवोकेट, सुरेश कुमार कांगडा, हाजी तालिब साबरी, सोहराब साबरी, कारी नसीम साबरी, अन्नु साबरी, वसीम, इसरार, रिम्मी शर्मा, मा. आलम, मा. सिराज, फहीम, आमिर, सलमान, अयान, प्राण रत्नाकर, एडवोकेट अरविंद कुमार आदि सहित अनेक मौजूद रहे।