Screenshot 588

Yamunanagar में जलाया जाएगा 75 Feet का Ravana, ढोल नगाड़ों के साथ Dussehra Ground में पहुंचेंगे पुतले

यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में विजयदशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि विजयदशमी के दिन रावण के साथ-साथ मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला भी जलाया जाता है। यमुनानगर में रावण का 75 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया है। विजयदशमी के त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक है। तो दूसरी तरफ रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी तैयार कर लिए गए हैं। यमुनानगर में 75 फीट रावण और 65 फीट का कुंभकरण का पुतला बनाया गया है।

इन पुतलों को तैयार करने वाले महेंद्र मनचंदा बताते हैं कि हम पाकिस्तान के रावलपिंडी से यहां पर आकर बसे है और तब से अब तक यानी की 42 साल से तो मैं खुद रावण के पुतले तैयार कर रहा हूं। इससे पहले मेरी दो पीड़ियां भी यही काम करती थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से मेरे साथ चार कारीगर इस काम में जुटे हुए हैं। पिछले साल हमने 65 फीट का रावण तैयार किया था लेकिन इस बार 10 फीट लंबाई और बढ़ा दी है।

हमारी तरफ से काम पूरी तरह से तैयार है। सनातन धर्म मंदिर से दशहरा ग्राउंड तक ढोल नगाड़ों के साथ इन पुतलों को वहां तक पहुंचाया जाएगा। पिछले कई सालों से रावण मेघनाथ व कुंभकरण को पुतले तैयार कर रहे है। यह पूतले हर साल दशहरा ग्रांउड माडल टाउन में जलाया जाता है। जिन्हें देखने के लिये हजारों की संख्या में लोगों की भीड उमडती है। इस बार भी रावण के परिवार के पूतले यही लोग बना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *