हरियाणा के जिला पलवल में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मार सैक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के संचालक सहित 7 युवतियों व महिलाओं को पकड़ लिया है। कार्रवाई के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल में डीएसपी हेडक्वार्टर शाकिर हुसैन के अनुसार ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर पर सैक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां से 3 लड़कियों और 4 महिलाओं को मौके पर काबू किया गया। पुलिस के मुताबिक खुद की सहमति से ही इन्हें ग्राहकों के लिए यहां लाया गया था। साथ ही पुलिस ने ब्लू ब्यूटी स्पा सेंटर के संचालक सहित मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति को भी मौके से पकड़ लिया।

डीएसपी हुसैन का कहना है कि वहां से जो युवक-युवती पकड़े गए हैं, सभी आपत्तिजनक एवं संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए हैं। स्पा सेंटर पर पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस टीम ज्यादा होने के चलते पुलिस ने कमरों से निकलकर भागने वाले एक भी युवक-युवती को वहां से भागने नहीं दिया। सभी को मौके पर काबू कर लिया गया।

डीएसपी का कहना है कि छापेमारी के दौरान ओयो होटल में संचालक सहित 2 लोगों और 7 लड़कियों व महिलाओं को पुलिस ने काबू कर लिया है। शहर पलवल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।