stolen in CSC center in Rohtak

Rohtak में सीएससी सेंटर में 90 हजार की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

रोहतक हरियाणा

रोहतक के सलारा मोहल्ला पुलिस चौकी के सामने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) में हुई एक चोरी के मामले में दिलचस्पी की बात सामने आई है। एक युवक ने मात्र 30 सेकेंड में 90 हजार रुपए की चोरी कर ली और फिर उसका पता सीसीटीवी कैमरे की मदद से चला।

शिकायतकर्ता विशाल छाबड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम से एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र की दुकान है, जो सलारा मोहल्ला पुलिस चौकी के पास स्थित है। उनकी दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे। विशाल ने बताया कि चोरी के वक्त युवक दुकान में अकेला था। उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फिर जल्दी से दुकान में से 90 हजार रुपए चोरी करके फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरों में उसकी चोरी की तस्वीर भी कैद हो गई।

30 सेकेंड में युवक ने की दुकान की जांच

Whatsapp Channel Join

विशाल ने बताया कि यह चोरी बहुत जल्दी में हुई, मात्र 30 सेकेंड में युवक ने सबसे पहले दुकान में किसी की उपस्थिति की जांच की और जब उसे सुनिश्चित हो गया कि कोई नहीं है, तो उसने चोरी की। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है और सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर की तलाश जारी है। घटना नकेली होने के बावजूद उसका पता लगाने के लिए पुलिस ने कठिनाइयों का सामना कर रही है।