Haryana में कल सुबह 8 बजे से लोकसभा आम चुनाव (2024) की मतगणना शुरू होगी। इस चुनाव में 10 लोकसभा सीटों(Lok Sabha seat) के लिए मतदान होगा। हर सीट के लिए विधानसभा वाइज 91 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। करनाल विधानसभा के लिए अलग से काउंटिंग सेंटर तैयार किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग(ECI) ने मतगणना की निगरानी के लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ETPBS) व पोस्टल बैलट की मतगणना के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर (RO) नियुक्त किया गया है। हर 10 स्कैनर के लिए एक असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर(ARO) की नियुक्ति की गई है। हर काउंटिंग टेबल पर अलग से ARO का इंतजाम किया गया है। इस बार पुलिस वेरिफिकेशन कराने वाले पार्टियों के एजेंटों को ही काउंटिंग हॉल में प्रवेश दिया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल ने बताया कि काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी काउंटिंग सेंटरों पर हाई क्वालिटी इंटरनेट व्यवस्था होनी चाहिए। प्रदेश में 10 लोकसभा क्षेत्रों तथा करनाल विधानसभा (21) उपचुनाव के लिए 44 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

केंद्र का पूरा कंट्रोल रहेगा एआरओ के पास
इन केंद्रों में ETPBS व पोस्टल बैलट स्कैनिंग के लिए 237 स्कैनिंग टेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, 2 काउंटिंग सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर ड्यूटी पर रहेंगे। हरियाणा में सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 11 हजार 58 है। इसलिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। CEO अनुराग अग्रवाल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पोस्टल बैलट एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हरियाणा में मतगणना केंद्र का पूरा कंट्रोल ARO के पास रहेगा।