murder by strangulation

Panipat में pubg game खेलने पर झगड़ा, फोन नहीं दिया तो नाबालिग दोस्त ने ही कर दी 9वीं के छात्र की हत्या

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत में पबजी गेम खेलने के लिए हुए झगड़े में नाबालिग दोस्त पर कक्षा 9वीं के छात्र की हत्या करने का आरोप है। दोस्त ने छात्र की गला घोंट कर हत्या की। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी दोस्त ने बताया कि मृतक मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। उसने भी गेम खेलने के लिए उसका मोबाइल फोन मांगा था। जब उसने मोबाइल नहीं दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान उसने दोस्त का गला घोंट दिया। दोस्त की मौत होने से वह डर गया और वहां से भाग गया।

मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान कक्षा 9वीं के छात्र 14 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है, जबकि आरोपी 13 वर्षीय नाबालिग कक्षा 8वीं का छात्र है। वीरवार को  मृतक छात्र का चार दिन बाद शव गन्ने के खेत में मिला। शव गली-सड़ी हालत में था। उसके दोनों हाथ नहीं थे। एक पैर आधा कटा था और बाल भी उखाड़े थे। शव की हालत देख परिजनों ने तांत्रिक विद्या का शक जताते हुए हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि कुत्तों ने शव नोंचा है।

सीसीटीवी ने उठाया सच से पर्दा, आरोपी छात्र और परिजन करते रहे गुमराह

Whatsapp Channel Join

मृतक सौरभ के पिता राजपाल ने बताया कि उनका इकलौता बेटा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। जब वह एक अक्तूबर को घर आया तो उन्हें बेटा नहीं मिला। उन्होंने बेटे की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जब उन्होंने पास में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो सौरभ सुबह 11:55 बजे उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाले गांव के ही एक अन्य छात्र के साथ जाता दिखाई दिया। साथ ही दोनों

12:40 बजे गांव बबैल में पीर के पास लगे सीसीटीवी में भी दिखाई दिए। जब वह दूसरे छात्र के घर पहुंचे और पूछताछ की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। साथ ही आरोपी छात्र के परिजन पुलिस को भी गुमराह करते रहे।

सख्ती दिखाई तो कबूला जुर्म, मृतक छात्र के परिजनों ने किया हंगामा

गांव के सरपंच वेदप्रकाश का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी का शक और गहराने लगा। वीरवार को जब आरोपी छात्र से दोबारा सख्ती से पूछताछ की तो उसने सौरभ की हत्या करने की बात को कबूल किया। वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बेटे की हत्या करने में आरोपी छात्र के माता-पिता, दादा और नाना भी शामिल हो सकते हैं।

वहीं वीरवार को पानीपत के नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने डॉक्टरों की बोर्ड टीम से पोस्टमार्टम करवाने के लिए रोहतक पीजीआई में शव भेजा गया है। इस दौरान मृतक छात्र के परिजनों ने हंगामा भी किया। जब शव रोहतक पीजीआई ले जाया जा रहा था तो परिजन एंबुलेंस के आगे अड़ गए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को वहां से हटाया।