firing

Sonipat : ढाबे पर चाय पीने आए कंबल व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत मेरठ रोड पर बहालगढ़ के पास स्थित बालाजी ढाबे पर चाय पीने आए कंबल व्यापारी की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जानकारी मिली है कि बदमाश किसी अन्य युवक को गोली मारने के लिए आए थे। वारदात की घटना ढाबे के बराबर में स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शामली बाबरी निवासी शादाब ने बताया कि वह अपने चाचा साकिब के साथ बहालगढ़ में कंबल वेयर रजाई बेचने का काम करते हैं। करीब 10 दिन पहले ही वह बहालगढ़ में किराए पर रहने के लिए आए थे। देर रात को खेवड़ा रोड स्थित बालाजी ढाबे पर चाय पीने के लिए आ गए। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उसके चाचा साकिब को गोली मार दी। जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

परिजनों ने उठाए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

Whatsapp Channel Join

बहालगढ़ थाने में पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने देर रात शव को उठाने में बहुत देरी की। बार-बार विनती करने के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पा रही है। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बाइक सवार बदमाश किसी और को गोली मारने के लिए आए थे। लेकिन चाय पीते समय उसके चाचा को गोली मार दी।