Screenshot 617

Sonipat के Kharkhoda में मिला अवैध शराब का जखीरा, 344 शराब की पेटियां बरामद

सोनीपत हरियाणा

सोनीपत के खरखोदा में पंजाब मार्का का अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है। सांपला रोड पर एक गोदाम में खडी आइशर गाड़ी में शराब की पेटीयां रखी हुईं थी जहां गोदाम में एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में अवैध शराब को पलटी जा रही थी। मौके पर पुलिस दवारा तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने करीबन 344 अवैध शराब की पेटी बरामद की है। तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई है और कहां पर सप्लाई होनी थी।

खरखोदा अवैध शराब और मिलावटी शराब को लेकर पहले भी चर्चा में रहा है। पहले भी कई बार अवैध शराब को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग कार्रवाई कर चुकी है। एक बार फिर खरखोदा में पंजाबी मार्के की अवैध शराब की करीबन 344 पेटीयों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है।

गोदाम में शराब से भरकर गाडी को खड़ा किया था

Whatsapp Channel Join

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि खरखौदा के सांपला रोड पर एक गोदाम में अवैध शराब से भरी हुई आइशर गाड़ी खडी है। जहां मौके पर है आबकारी विभाग ने छापेमारी की, और संबंधित पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। गाड़ी में शराब की पेटीयां रखी हुईं थी। गोदाम में एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में अवैध शराब को पलटी जा रही थी। मौके पर पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की।

शराब की अवैध पेटियों पर पीजेबी का मार्का

गांव रोहणा के कर्मबीर और उसके 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मोके पर जिस गाड़ी में अवैध शराब को पलटी किया जा रहा था। उसके अंदर कई कैबिन बना रखे थे और ऊपर व साइड से प्लाई की बोर्ड से ढक रखे थे। शराब की अवैध पेटियां पर पंजाब (पीजेबी ) मार्का व डेराबसी मोहाली लिखा हुआ है। मौके पर खरखौदा थाना प्रभारी सुनील कुमार व आबकारी इंसपेक्टर अशोक मालिक मौजूद रहे और पुलिस पूरे मामले को लेकर बारीकी से जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से यह भी पूछताछ की जाएगी की शराब कहां से लाई गई है और उसे कहां पर सप्लाई किया जाना था।