हरियाणा के करनाल में एक व्यक्ति ने दुकान के बाहर खड़ी कार को आग लगा दी। यह घटना घरौंडा अनाज मंडी रोड पर हुई है। इसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिससे आरोपी की पहचान हो गई है। फिलहाल उसके मानसिक रूप से परेशान होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली फुटेज सीसीटीवी में दिख रहा है कि कार अनाज मंडी रोड पर खड़ी है। सुबह 2.05 बजे एक व्यक्ति सड़क की दूसरी तरफ से आया। फिर वह इसी कार के आगे बैठ गया। करीब एक मिनट तक वह गाड़ी के आगे बैठकर कार को आग लगाना शुरू कर देता है।
कार के आग पकड़ते ही भागा व्यक्ति
जब 2.06 बजे पूरी कार ने आग पकड़ ली तो वह वहां से निकल गया। उसके जाते ही गाड़ी के अगले हिस्से से पहले धुआं निकला। फिर 20 मिनट में 3 लाख की पूरी गाड़ी जलकर सिर्फ लोहा बचा रह गया। कार को आग लगाने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि पुलिस ने शुरूआती जांच कर कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार है।
कार मालिक बोले- सुबह पता चला
इस बारे में कार के मालिक प्रेम सिंह ने बताया कि वह सुबह कार के पास आए तो पता चला कि रात किसी ने इसे आग लगा दी। कार पूरी तरह से जलकर लोहे का ढांचा बन चुकी थी। वह इससे हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घरौंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
बगल की दुकान वाले सीसीटीवी में दिखी पूरी वारदात
कार को आग लगाने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फिर बगल की दुकान में ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गई। जिसमें कार को आग लगाने की पूरी घटना कैद थी।