Add a subheading 8

भीड़ में सिमटा परिवार, 300 गज में रह रहे 100 लोग! कैसे कट रही जिंदगी?

हरियाणा हिसार

हिसार की पुरानी सब्जी मंड़ी इलाके में 300 गज की जगह में 20-25 परिवार सैकड़ों सालों से बसर कर रहे हैं। 25 गज में बने मकान में एक परिवार रहता है। इतने छोटे से हिस्से में बसे इन परिवारों के लिए जीवन यापन बेहद कठिन है।

Screenshot 3522

इन परिवारों का कहना है कि वे यहां 30-40 साल से रह रहे हैं और अब उनकी सबसे बड़ी मांग यह है कि यह जमीन उनके नाम कर दी जाए। वे बताते हैं कि बारिश के मौसम में छोटे-छोटे कच्चे मकानों में रहने पर उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

Screenshot 3531

इस इलाके में सभी परिवारों का एक ही व्यवसाय है ढोल बजाने का काम। हिसार और आस-पास के इलाकों में होने वाले फंक्शन्स में लोग इनकी सेवाएं लेते हैं, वहीं इन परिवारों का कहना है कि उन्हें सरकारी सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 3537

इन परिवारों का कहना है कि उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता और ये तंग गलियां उनके लिए जीवन को और भी कठिन बना देती हैं। अब उनकी उम्मीद है कि सरकार उनकी परेशानी को समझे और इनकी जमीन को नाम कर दें।

Screenshot 3533

अन्य खबरें