हिसार की पुरानी सब्जी मंड़ी इलाके में 300 गज की जगह में 20-25 परिवार सैकड़ों सालों से बसर कर रहे हैं। 25 गज में बने मकान में एक परिवार रहता है। इतने छोटे से हिस्से में बसे इन परिवारों के लिए जीवन यापन बेहद कठिन है।

इन परिवारों का कहना है कि वे यहां 30-40 साल से रह रहे हैं और अब उनकी सबसे बड़ी मांग यह है कि यह जमीन उनके नाम कर दी जाए। वे बताते हैं कि बारिश के मौसम में छोटे-छोटे कच्चे मकानों में रहने पर उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

इस इलाके में सभी परिवारों का एक ही व्यवसाय है ढोल बजाने का काम। हिसार और आस-पास के इलाकों में होने वाले फंक्शन्स में लोग इनकी सेवाएं लेते हैं, वहीं इन परिवारों का कहना है कि उन्हें सरकारी सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।

इन परिवारों का कहना है कि उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता और ये तंग गलियां उनके लिए जीवन को और भी कठिन बना देती हैं। अब उनकी उम्मीद है कि सरकार उनकी परेशानी को समझे और इनकी जमीन को नाम कर दें।
