हरियाणा के सिरसा में आल इंडिया किन्नर समाज की तरफ से किन्नरों का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसी के चलते सोमवार दोपहर को सिरसा शहर में किन्नर समाज की ओर से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा में किन्नर समाज के लोग शोभा यात्रा में विंटेज गाडियों, घोड़ों और बग्घी पर सवार होकर शहर के बाजारों निकले। शहरवासियों ने शोभा यात्रा का हर जगह स्वागत किया और फूल बरसाएं। बता दें कि किन्नर समाज के महा सम्मेलन में हर रोज हवन की प्रक्रिया चलती रही।
किन्नर समाज अपनी गुरु की रोटी का कार्यक्रम करते है – किन्नर समुदाय की संजू महंत
सिरसा में किन्नर समुदाय की संजू महंत का कहना है कि किन्नर समाज अपने गुरु की रोटी का कार्यक्रम करते हैं। इस दौरान इस तरह के समागम आयोजित किए जाते हैं। किन्नर समुदाय के बीच गुरु और चेलों के संबंध बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। उनके सामाजिक संगठन का ये बुनियादी सिद्धांत है। कई मायनों में हिजड़ों की ये गुरू-चेला परंपरा, संयुक्त हिंदू परिवारों की परंपरा से ही मेल खाती है।
आज के कार्यक्रम में किन्नर समाज ने युवाओं को नशा वृति से दूर रखने, समाज में फैलने वाली महामारी से बचाव, बच्चे वालों के लिए, नौकरी वालों के लिए और तमाम जनता की सुख और समृद्धि के लिए इस महायज्ञ में कामना की और सबके लिए दुआएं की है।