PETROL PUMP

Petrol की मशीनों को तोड़ते हुए अंदर घुसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, भारी नुकसान के कारण रोने लगे पंप मालिक

हरियाणा करनाल

करनाल मेरठ रोड पर स्थित एचपी Petrol पंप की पेट्रोल और नॉजल मशीनों को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सीधे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों मशीनें पुरी तरह उखड़ हो गईं। हादसा करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। पंप मालिक का कहना है कि मशीने टूटने से लगभग 21 से 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की सूचना डॉयल 112 को दी गई जिसकी बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे के कार्रवाई शुरु कर दी है।

Add a subheading 14

पंप मालिक सुशील ने बताया कि हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिया गया है। फुटेज में दिख रहा है कि ट्रैक्टर की सीधी टक्कर से पेट्रॉल और नॉजल मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं। पंप पर काम करने वाले कर्मचारी बताते हैं कि दुर्घटना के समय कोई चिंगारी नहीं निकली, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Add a subheading 13

पंप मालिक सुशील के भाई मांगेराम जो शेखपुरा पूर्व सरपंच हैं वे पंप पर भारी नुकसान होने के कारण भावुक हो गए और रोने लगे। उन्होंने बताया कि दो पेट्रॉल मशीनें और तीन नॉजल मशीनें बुरी तरह टूट गई हैं। अब उनकी मांग है कि नुकसान की भरपाई की जाए। पंप मालिक का कहना है कि कंपनी का यह ए क्लॉस पैट्रॉल पंप बहुत कीमती है और इस तरह की दुर्घटना से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पंप पर काम करने वाले कर्मचारी भी हादसे के समय बाल-बाल बचें है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें