हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पानीपत नगर में एक ऐतिहासिक और भव्य शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है। श्री अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में निकलने वाली इस शोभायात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शोभायात्रा का प्रारंभ ऐतिहासिक किले से होगा, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक भावनाओं को जाग्रत करना है, बल्कि नगर में शांति, सद्भाव और खुशहाली का वातावरण भी बनाना है।
शोभायात्रा से प्रसन्न होंगे प्रभु राम: दाऊजी महाराज
अवध धाम मंदिर के परमाध्यक्ष दाऊजी महाराज ने कहा कि राम भक्त हनुमान जी का गुणगान जितना अधिक होगा, उतने ही प्रभु श्रीराम प्रसन्न होंगे। उन्होंने कहा, “शास्त्रों में उल्लेख है कि हनुमान जी का कीर्तन और गुणगान होने से भगवान राम की कृपा सहज ही प्राप्त होती है। जितनी अधिक शोभायात्राएं नगर में निकलेंगी, उतना ही यह नगर उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।”
दाऊजी महाराज ने नगरवासियों से आह्वान किया कि वे श्रद्धा और आस्था के साथ इन यात्राओं में भाग लें और नगर को भक्ति में सराबोर करें।
पुलिस प्रशासन की सतर्क निगरानी में होगी यात्रा
ट्रैफिक डीएसपी सुरेश सैनी ने आज किले क्षेत्र और मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैफिक इंचार्जों को निर्देश दिए कि शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और समस्त मार्गों को यात्रा के लिए साफ और सुगम बनाया जाए। साथ ही उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की कि वे भी इस भक्ति यात्रा में सहयोग करें।
51000 बार होगी हनुमान चालीसा का पाठ
श्री अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति के सह-संयोजक पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि यात्रा में 51000 बार हनुमान चालीसा पाठ का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्यक्रम भक्ति, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि पानीपत के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान का अवसर है।
समाज के हर वर्ग की भागीदारी
इस आयोजन में नगर के विभिन्न वर्गों और समुदायों से जुड़े प्रतिष्ठित नागरिकों ने भागीदारी का संकल्प लिया है। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल, प्रीतम गुर्जर, अंजना गुर्जर, अशोक नारंग, जयदीप, मनीष जैन, भावना जैन, रॉकी गहलोत, नेहा शर्मा, प्रमोद मित्तल, इशू गोयल, यश हुडिया, सुमेर सिंह, राजेश गुप्ता सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं।