Rohtak के ओमैक्स सिटी में शुक्रवार को भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने करीब आधा दर्जन फ्लैट्स को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
घटना के दौरान तीन सिलेंडर फटने से स्थिति और भयावह हो गई। दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं।
घटनास्थल पर जिले के तमाम आला अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।