हरियाणा के जिला सोनीपत के कुंडली स्थित दादा भैया कॉलोनी में एक विवाहिता की चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला की हत्या का आरोप उसके साथ रहने वाले 30 वर्षीय युवक पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि महिला पति से अलग होने के बाद आरोपी युवक अनिल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका और आरोपी अनिल सोनीपत के कुंडली स्थित दादा भैया कॉलोनी में करीब डेढ़ साल से किराए पर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपी की पहचान जिला भिवानी के गांव लोहानी निवासी 30 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। आरोपी अविवाहित बताया जा रहा है, जबकि मृतका उत्तर प्रदेश के गांव केरल हाथरस की निवासी 28 वर्षीय पूजा थी। वारदात से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी थी। इसके बाद दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद आरोपी अनिल ने पूजा का चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अनिल मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि मृतका पूजा विवाहित थी और अपने पति से अलग होकर आरोपी अनिल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। यह दोनों पिछले डेढ़ साल से कुंडली स्थित दादा भैया कॉलोनी में एक किराये के कमरे में रह रहे थे। इतना ही नहीं दोनों एक मोबाइल चार्जर कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे। हालांकि दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ और आरोपी अनिल ने पूजा की हत्या क्यों की, इन बातों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंडली थाना पुलिस ने मृतका पूजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं आरोपी अनिल की तलाश करने के लिए पुलिस ने कई टीम गठित की हैं।
