Chulkana Dham Panipat

Panipat : Chulkana Dham में श्याम बाबा मंदिर के बाहर पुराली में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात करने की मांग

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित Chulkana Dham में श्री श्याम बाबा मंदिर के बाहर लगाए गए झूलों के पास पुराली में अचानक भयंकर आग लग गई। हालांकि आग लगने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग की लपटें उठती देख लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाया। साथ ही आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पहुंची।

बताया जा रहा है कि Chulkana Dham में श्री श्याम बाबा मंदिर के बाहर लगाए गए झूलों के पास शनिवार शाम के समय पुराली में अचानक भयंकर आग लग गई। जिस जगह पुराली में आग लगी, वहां आसपास में जगह खाली पड़ी थी। जिससे कोई भी अनहोनी होने से टल गई। साथ ही लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस दौरान सोनू शर्मा और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी हर पार्किंग स्थल पर उपलब्ध होनी चाहिए, क्योंकि भीड़ के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी आसानी से इतनी जल्दी नहीं पहुंच सकती।

आग 14

गौरतलब है कि Chulkana Dham में रविवार से फाल्गुन महोत्सव शुरू हो चुका है। ऐसे में प्रदेश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आने वाले श्याम भक्तों का तांता लगा रहता है। लोग दूरदराज से बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही 17 मार्च रविवार को लकीसर बाबा धाम पर भी वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

वहीं मंदिर कमेटी के प्रधान सत्यवीर गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चुलकाना नगरी के सरताज श्री चुनकट ऋषि महाराज का वार्षिक उत्सव मंदिर कमेटी द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाबा का भव्य संकीर्तन किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालु मिलकर हवन में पूर्णाहूति डालेंगे। इसके साथ श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि Chulkana Dham के दोनों मंदिरों में लाखों भक्तों की भीड़ जमा हो रही है। सुबह से ही चुलकाना धाम से पानीपत और सोनीपत तक श्री श्याम नाम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।

आग 16

बता दें कि Chulkana Dham पहुंच रहे हजारों भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं। साथ ही मन्नत का धागा पीपल के वृक्ष पर बांधा गया है। वहीं जिन भक्तों की मन्नतें पूरी हो गई हैं, वह भक्त धागा खोलने के लिए चुलकाना धाम पहुंच रहे हैं। यह परंपरा लंबे अर्से से चली रही है। चुलकाना धाम की धरती वीर बर्बरीक के शीश दान की साक्षी रही है। वहीं Chulkana Dham में श्री चुनकट महर्षि सिद्ध पीठ है। जिसे भारतवर्ष की 84 सिद्ध पीठों में शामिल होने का गौरव प्राप्त है।

सत्यवीर गुप्ता ने बताया कि Chulkana Dham फाल्गुन मेले में आने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाते। इस पावन धरा को स्वयं भगवान का वरदान है। साथ ही यहां महाभारत कालीन पीपल का वृक्ष मौजूद हैं। जिस पर भक्त मन्नत का धागा बांधते हैं। भक्त श्याम नाम का रंग-गुलाल उड़ाते हुए चुलकाना धाम पहुंच रहे हैं।