fire broke out in Sonipat Steel Utensil Factory

Sonipat : स्टील बर्तन Factory में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत नाथूपुर इंडस्ट्री एरिया में स्टील के बर्तन बनाने वाली एसएनबी फैक्ट्री में देर रात भयंकर आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का नहीं पता लग पाया है। धुंध और कोहरे चलते गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाई। आग का इतना ज्यादा तांडव देखने को मिला फैक्ट्री में मशीन और स्टील के बर्तन स्क्रैप में तब्दील हो गए। फैक्ट्री बंद होने के कारण किसी जनहानि की सूचना नहीं है। फैक्ट्री में आग पर काबू पाने के लिए दर्जन से ज्यादा फायर की गाड़ियां अलग-अलग क्षेत्र से बुलाई गई है।

फिलहाल 10 से 12 घंटे के बाद आग फायर ब्रिगेड ने लगभग काबू पा लिया है। बाकी आज पूरी तरह से बुझी नहीं हुई है। फैक्ट्री में क्लासिक एसेंशियल्स के नाम से बर्तन बनाए जाते थे। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंची हुई है। वही फैक्ट्री के मैनेजर अशोक मित्तल ने बताया रात को फैक्ट्री को बंद कर देते है। रात को 11:00 बजे गार्ड द्वारा आग लगने की सूचना दी गई थी। फैक्ट्री में मशीन और स्टील के फ्रेश बर्तन आग लगने के कारण स्क्रैप में बदल गए है। अभी ज्यादा नुकसान हुआ है जिसका आंकलन बाद में लगाया जाएगा। वही गाड़ियां भी लेट पहुंची है क्योंकि घनी धुंध और कोहरा छाया हुआ था। उन्होंने बताया की फैक्ट्री नाथूपुर में बनाई हुई है। यहां एसएनबी के नाम से फैक्ट्री चलती है फैक्ट्री में क्लासिक एसेंशियल्स के नाम से बर्तन बनाए जाते थे।

Screenshot 1245

स्टील के बर्तन बनाने का होता था कार्य

Whatsapp Channel Join

वही फायर अधिकारी यासीन खान का कहना है कि एसएनबी नाथूपुर फैक्ट्री में आग लगी है। फैक्ट्री में स्टील के बर्तन बनाने का कार्य होता था। आग लगने के कर्म का अभी पता नहीं लग पाया है। फैक्ट्री में आग लगने के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है पीछे फैक्ट्री का पूरा सेड जलकर खाक हो गया है। हालांकि कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग नहीं बुझी है। लेकिन आग पर काफी हद तक कंट्रोल पा लिया है। 13 से ज्यादा गाड़ियां फायर की अलग-अलग क्षेत्र से बुलाई गई है छुट्टी पर गए हुए कर्मचारियों को भी बुलाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा है धुंध होने के कारण गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।