fire broke out in the furniture market of Chandigarh

Chandigarh की फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा दुकानों का सामान जलकर हुआ राख

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के चंडीगढ़ में मंगलवार को फर्नीचर मार्केट में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। जहां आग के कारण मार्किट की लगभग 15 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई। जिसका सूचना तुरंत प्रभाव से दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फर्नीचर की मार्केट में लकड़ी का सामान होने के कारण आग फैलती ही जा रही है जिसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल मार्केट को खाली करा लिया गया है

मिली जानकारी के अनुसार, यह फर्नीचर की मार्किट चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर सेक्टर-52 में स्थित है। जो यहां की प्रसिद्ध फर्नीचर मार्केट है। यहां मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब इस मार्केट में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया है। मार्किट के दुकानदारों ने भी बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है।

हर साल लगती है मार्किट में आग

आग लगने के बाद सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों का सामान सड़क पर निकाल कर रख दिया है। आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काफी दूर से धुआं और आग की लपटें नजर आ रही हैं। दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। बता दें कि हर साल चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट में आग लगती है और करोड़ों रुपए का सामान खाक होता है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

पहले भी लगी थी आग

चंडीगढ़ और मोहाली के बॉर्डर पर सेक्टर-53 में बनी ये चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट है। यहां ज्यादातर दुकानें टीन शेड से बनी हैं। यहां दूसरे राज्यों के लोग भी खरीदारी के लिए आते हैं और यहां रोजाना लाखों रुपये का कारोबार होता है। इस मार्केट में 22 जून 2022 की शाम तकरीबन 4 बजे भी आग लग गई थी।

उस समय एक दुकान में वैल्डिंग का काम चल रहा था। उसी से निकली चिंगारियों की वजह से आग भड़क उठी और देखते ही एक के बाद एक 9 से 10 दुकानों में फैल गई। उनमें रखा सारा फर्नीचर राख हो गया था। सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ और मोहाली से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। इस दौरान बहुत सारे दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान बाहर निकालकर खुद को बचाया था।