हरियाणा के पानीपत जिले के गांव सिवाह के पास नया बाइपास के पास बनी एक कारपेट फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। लगने के समय फैक्ट्री के अंदर 150 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे। आग ने फैक्ट्री में इतना विकराल रुप धारण कर लिया कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने की सूचना तुरंत फैक्ट्री मालिक व दमकल विभाग को दी गई। आग में फंसे कर्मचारियों को भी फैक्ट्री से बाहर निकाला गया। फैक्ट्री मालिक सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे साथ ही दमकल विभाग की गाड़िया भी तत्परता से मौके पर पहुंचीं। उन्होंने तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बहुत ही भयानक थी। कई गाड़ियां आग को बुझाने के लिए जुटी हुई थीं।
बताया गया है कि सिवाह गांव के पास गोल्डन टैक्सो फैब प्राइवेट लिमिटेड नामक एक फैक्ट्री है जो देश में कारपेट और कंबल का प्रमुख ब्रांड है। शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे फैक्ट्री में आग लगी। फैक्ट्री के कर्मचारी शिफ्ट के हिसाब से 24 घंटे काम करते है। आग लगते ही पहले कर्मचारी खुद वहां से बाहर निकाले फिर कुछ कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर से माल को बचाने का प्रयास किया। फैक्ट्री के भीतर जेसीबी के सहारे दीवारें तोड़ी गई ताकि पानी आग तक पहुंचा सके। साथ ही फैक्ट्री में मौजूद वाटर टैंक के माध्यम से पानी की बौछारें भी की गईं। गोदाम की छतों को भी उखाड़ा गया और आग को बुझाने के लिए पानीपत, एनएफएल, रिफाइनरी, समालखा जैसी अन्य स्थानों से गाड़ियां पहुंचीं हैं।