हरियाणा के जींद जिले के दनौदा गांव से उठी आग की लपटों ने कुछ ही घंटों में आस-पास के गांवों में तबाही मचा दी। यह भीषण अग्निकांड नचार खेड़ा, दुर्जनपुर, उदयपुर, दरोली खेड़ा और सुरबरा जैसे गांवों के खेतों तक जा पहुंचा। आग का धुआं इतना घना था कि वह 8 से 10 किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा था।
इस हादसे में लगभग 500 एकड़ में फाने जलकर राख हो गए, जबकि करीब 6 से 7 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल भी आग की भेंट चढ़ गई। इतना ही नहीं, कई खेतों में लगे ट्यूबवेल और सोलर पैनल भी इस आग में पूरी तरह जल गए।
जैसे ही आग की सूचना फैली, आसपास के गांवों के लोग ट्रैक्टरों, स्प्रे पंप और अन्य उपकरणों के साथ खेतों की ओर दौड़े। उन्होंने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तेज गर्मी और सूखे खेतों की वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी और भारी नुकसान हो चुका था।