फसल

हरियाणा के खेतों में लगी भीषण आग ने मचाया कहर: 500 एकड़ में फाने राख, गेहूं की फसल और सोलर पैनल जलकर खाक, 8–10 किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले के दनौदा गांव से उठी आग की लपटों ने कुछ ही घंटों में आस-पास के गांवों में तबाही मचा दी। यह भीषण अग्निकांड नचार खेड़ा, दुर्जनपुर, उदयपुर, दरोली खेड़ा और सुरबरा जैसे गांवों के खेतों तक जा पहुंचा। आग का धुआं इतना घना था कि वह 8 से 10 किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा था।

इस हादसे में लगभग 500 एकड़ में फाने जलकर राख हो गए, जबकि करीब 6 से 7 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल भी आग की भेंट चढ़ गई। इतना ही नहीं, कई खेतों में लगे ट्यूबवेल और सोलर पैनल भी इस आग में पूरी तरह जल गए।

जैसे ही आग की सूचना फैली, आसपास के गांवों के लोग ट्रैक्टरों, स्प्रे पंप और अन्य उपकरणों के साथ खेतों की ओर दौड़े। उन्होंने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तेज गर्मी और सूखे खेतों की वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

Whatsapp Channel Join

घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी और भारी नुकसान हो चुका था।

अन्य खबरें