marpit

Faridabad के तिगांव में मामूली विवाद बना हिंसक झगड़े की वजह, 3 लोग घायल

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad के तिगांव में एक मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जब दुकान के पीछे मलवा डालने की बात पर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हो गई। इस झगड़े में तीन लोग घायल हो गए। घटना भतोला गांव की बताई जा रही है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे बढ़ा मामूली विवाद हिंसक झगड़े में?

नानक नामक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मिट्टी के बर्तन बनाने और बेचने का काम करता है। हाल ही में उसने दुकान के पीछे मिट्टी का मलवा डलवाया था, लेकिन दूसरे पक्ष को यह नागवार गुजरा। 5 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 11 बजे नानक का छोटा भाई पवन दुकान के पास बैठा था, तभी दूसरा पक्ष वहां पहुंचा। पहले गाली-गलौज शुरू हुई और बात बढ़ने पर मारपीट हो गई।

हमले की साजिश या अचानक हुई घटना?

नानक का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने तिगांव से 5-6 लोगों को बुलाकर हमला किया। मारपीट के दौरान पवन की आंख पर चोट आई, जबकि दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं।

Whatsapp Channel Join

पुलिस के बयान से उलझा मामला

खेड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार, दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें