sonipat news

Sonipat में चलती बाइक में अचानक लगी आग, पूरी तरह से जलकर हुई खाक

हरियाणा सोनीपत

Sonipat के गोहाना रोड पर स्थित गली में चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार गोहाना रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल वापस लौट रहा था। बाइक चालक ने कूद कर जान बचाई। आग के चलते बाइक धुँ धुँ जलकर राख हो गई। हालांकि मौके पर सोचा मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई थी और मौके पर आग बुझाई गई।

सोनीपत शहर के गोहाना रोड पर स्थित एक गली में अचानक एक चलती बाइक में आग लग गई। घटना के समय बाइक सवार सड़क के किनारे खड़ा था। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

Screenshot 2958

हालांकि, इस घटना में बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं।

Screenshot 2955

बताया जा रहा है कि बाइक सवार किसी तरह बाल-बाल बच गया।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें