पानीपत सिविल अस्पताल से एक हैरान कर देने का मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला ने ई रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दे दिया। गर्भवती महिला के साथ पहुंची उसकी सास ने बताया कि वह गोरा खेड़ी मोड़ से अपनी बहू को लेकर निकली थी और जैसे ही वह इमरजेंसी गेट के बाहर पहुंचे उनकी बहू ने ई-रिक्शा में ही बच्ची को जन्म दे दिया। हालांकि गेट के बाहर गर्भवती महिला के द्वारा बच्ची को जन्म देने की सूचना मिलते ही इमरजेंसी वार्ड से स्टाफ नर्स पहुंची और उन्होंने बच्ची और जच्चा दोनों को संभाला और उसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल की दूसरी मंजिल पर जच्चा बच्चा वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
वही आपको बता दें कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों को जन्म देने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी गर्भवती महिलाओं ने इमरजेंसी गेट के बाहर ही कभी एंबुलेंस कभी आटो तो कभी ई-रिक्शा में जन्म दे चुकी हैं । यही नहीं कई महिलाएं तो अस्पताल पहुंच ही नहीं पाई उन्होंने कभी रोड पर तो कभी रेड लाइट पर ही अपने बच्चों को जन्म दिया है जिसमें अस्पताल प्रशासन पर कई बार लापरवाही के आरोप लगाते रहे हैं कभी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचती तो कभी कुछ कारण लेकिन इस बार गर्भवती महिला की सास ने बताया कि उनकी बहू को परसों पीड़ा शुरू होते ही वह उसे ई-रिक्शा में लेकर चल दिए उन्हें एंबुलेंस को सूचना देने का वक्त ही नहीं मिला