Transport Minister Moolchand Sharma

Congress प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर निंदा का दौर शुरू, Minister Moolchand Sharma बोलें उदयभान की मानसिकता को दर्शाता है बयान

बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान द्वारा सोमवार को जींद के सफीदों में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर दिए गए बयान की निंदा का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने उदयभान के बयान की निंदा की है। दोनों भाजपा नेताओं का कहना है कि ऐसे बयान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की मानसिकता को दर्शाते हैं, लेकिन उन्हें अपनी गरिमा को नहीं लांघना चाहिए।

बता दें कि परिवहन एवं उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मंत्री मूलचंद शर्मा और न्यायाधीश सूर्यकांत शर्मा सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में संबोधित करते हुए मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उदयभान पुराने राजनीतिक आदमी हैं। इस तरह के बयान के पीछे क्या कारण हो सकता है, वह वहीं जानें। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि टूटी खाट और झुका हुआ जाट किसी काम का नहीं होता। जिस पर मूलचंद शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गरिमामई पद पर बैठे व्यक्ति को हमेशा सोच समझकर ही बयान देना चाहिए।

दीक्षांत 1

उदयभान ने इस तरह का बयान देकर दिया अपनी सोच का परिचय

मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस तरह का बयान देना उदयभान की मानसिकता को दर्शाता है। उप राष्ट्रपति एक गरिमामय पद है और हम सबको उनकी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। उप राष्ट्रपति एक सुलझे हुए और सभ्य इंसान हैं। हमें समझ नहीं आ रहा कि उदयभान ने किस सोच के तहत यह बयान दिया है। हालांकि उदयभान कई बार के विधायक और शिक्षित व्यक्ति हैं, लेकिन उन्होंने इस तरह का बयान देकर अपनी सोच का परिचय दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान पहले भी कई बार इस तरह के उल्टे-सीधे बयान दे चुके हैं।

दीक्षांत 1 1

हरियाणा में वर्ष 2025 तक लागू होगी नई शिक्षा नीति

हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री हरियाणा मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्ष 2023 में लाई गई नई शिक्षा नीति को प्रदेश में वर्ष 2025 तक लागू कर दिया जाएगा। अब शिक्षा में काफी विस्तार हुआ है, निजी और सरकारी क्षेत्र में कई विश्वविद्यालय स्थापित हुए हैं। जिससे प्रदेश के ही नहीं, बल्कि बाहर से भी छात्र पढ़ने आ रहे हैं। इस दौरान सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि दीक्षांत समारोह में आज उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों में महिला छात्रों की संख्या पुरुष छात्रों से ज्यादा है। देश की बेटियां भी तरक्की के पथ पर अग्रसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *